कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'हमने बहुत-कुछ झेला है. हर झटके ने हमें ताकत दी है. हमें जन-आंदोलन खड़ा करना होगा.' सोनिया ने कहा कि नेहरू की विरासत देश की धरोहर है. आने वाले समय में भी देश को नेहरू जी के उसूलों की जरूरत है. वे उदारता के प्रतीक थे.
we have to stand strongly says sonia gandhi