पहाड़ों पर हो रही बारिश ने गंगा और यमुना को लबालब भर दिया है और अब उफनाई नदियां बांध तोड़कर बस्तियां डुबोने लगी हैं. बाढ़ का खतरा दिल्ली से भी ज़्यादा दूर नहीं है. यमुना का 91 हज़ार क्यूसेक पानी हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जा चुका है, जो सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएगा.