हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि पंजाब सहित इन दो राज्यों में मृतकों की संख्या 51 पहुंच चुकी है. बीते 12 दिनों में बाढ़ के कारण हरियाणा में 26 और पंजाब में 25 लोगों की जान गयी है.
अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचावकार्य युद्धस्तर पर जारी है, स्थिति नियंत्रण में है. हरियाणा के अंबाला और कुरूक्षेत्र जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, यहां सबसे अधिक क्रमश: 11 और 10 लोगों की मृत्यु हुई है.
पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश से घग्घर नदी का जलस्तर उपर उठने पर शनिवार को पंचकूला में भी बाढ़ की चेतावनी दी गयी थी. बाढ़ के कारण दोनों कृषि उत्पादक राज्यों में सब्जियों की उपज पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न है.