ईवीएम के आंकड़ों से छेड़छाड़ की शिकायतें चुनाव आयोग के लिए जी का जंजाल बन गई हैं. खासकर विपक्ष के आडवाणी के विरोध के बाद चुनाव आयोग और भी पशोपेश में है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में आडवाणी ने मांग की है कि ईवीएम की जगह अब चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएं.