मोसुल इरबिल और बदूश की पड़ताल में 2014 में गुमशुदा भारतीयों की कोई खबर नहीं मिली. लेकिन इराक दौरे से राज्य मंत्री वीके सिंह के लौटते ही विदेश मंत्री ने आशा की किरण दिखाई थी कि भारतीय बदूश की जेल में बंद हो सकते हैं. विदेश मंत्री के ऐसा बयान जनरल वीके सिंह के आधार पर दी थी. सुनिए वीके सिंह ने क्या कहा था.