महाराष्ट्र के वाकड़ शहर में ऐसा वाकया हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला शिव मंदिर के बाहर स्कूटर पर बैठी है. दर्शन के बाद वो जाने लगती है और इस दौरान एक्सीलेटर पर उसका हाथ इतना ज्यादा जोर से घूमता है कि स्कूटर मंदिर के भीतर छलांग लगा देता है. स्कूटर के साथ महिला औंधे मुंह मंदिर के भीतर गिर जाती है. आनन-फानन में वो खुद को संभालती है. इस बीच कुछ और लोग मंदिर में उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं. पूरा वाकया मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. वीडियो देखें.