मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहार ईद से पहले एक संदेश ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस संदेश में दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए ईद की छुट्टियों को चार दिन तक बढ़ा दिया है. इसके मायने ये है कि पश्चिम बंगाल में सभी दफ्तर 12 से 17 जून तक बंद रहेंगे. ईद का त्योहार संभवत: शनिवार, 16 जून को होगा. 17 जून को रविवार है. इस आशय की रिपोर्ट को कई स्थानीय बांग्ला अखबारों और क्षेत्रीय टीवी चैनल पर भी देखा गया.