पुलिसवालों पर रिश्वत लेने के आरोप लगातार लगते रहे हैं, लेकिन क्या यह संभव है कि देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल सरेआम, भरी भीड़ के बीच सबके सामने न सिर्फ रिश्वत ले बल्कि हाथापाई भी करे. वो भी एम्स अस्पताल के पास, जहां तमाम सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और वहां हर वक्त आने-जाने वालों की भीड़ भी रहती है.