देश रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक इस राष्ट्रीय त्योहार की धूम देखी जा सकती हैं. इंडिया गेट एक बार फिर पूरी तरह से सज चुका हैं, जहां से दुनिया हिंदुस्तान की ताकत और संस्कृति को देखी गई. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के शहीदों की जांबाजी को नमन किया और जन गण मन की धुन पर हिंदुस्तान का गर्व दिखा. इस वीडियो में देखिए.