मुद्दा जब महंगाई को हो तो ऐसा कैसे हो सकता है कि सरकार और विपक्ष में शब्दों की बाजीगरी ना हो. कांग्रेस ने ताना कसते हुए पूछा है कि कहां हैं अच्छे दिन? वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मौके पर चौका मारते हुआ कहा कि सिर्फ दिल्ली की सरकार जनता के जेब के बारे में सोचती है. महंगाई पर देखें खास प्रोग्राम.