अंतरिक्ष की दुनिया में देश ने आज नईं ऊंचाई छू ली है. लेकिन एक दूसरी तस्वीर यह भी है कि सब्जियों के दाम आसमान पर चले गए हैं. एक महीने में आलू और ब्याज के दाम 30 से 40 फीसदी बढ़ गए हैं. क्या दिल्ली-क्या मुंबई. प्याज रुला रहा है तो दम निकाल रहे हैं आलू के दाम.