2014 के चुनावों में क्या गांधी परिवार के दो युवा नेताओं की टक्कर होगी. क्या राहुल गांधी की काट बन कर उभरेंगे वरुण गांधी. बीजेपी शायद यही सोच कर वरुण को आगे बढ़ा रही है. मिशन 2014 के लिए तैयार की गयी अपनी टीम में राजनाथ सिंह ने वरुण को महासचिव के ओहदे का तोहफा दिया.