भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को कहा कि नौकरियों में अनुसूजित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षण खत्म कर दिया जाना चाहिए क्योंकि यह आम जनता के हितों के विरुद्ध है एवं योग्य उम्मीदवारों के अधिकारों का उल्लंघन है.
वरुण गांधी ने मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं ही एकमात्र ऐसा सांसद हूं जिसने आरक्षण के खिलाफ आवाज उठाई.’ उन्होंने कहा कि कार्यकुशलता के स्तर पर खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र की नौकरियों में कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
युवा सांसदों के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों को नजरअंदाज किया जबकि विकसित देशों में जन प्रतिनिधि मतदाता के संपर्क में बने रहने का हरसंभव प्रयास करते हैं.
पीलीभीत के सांसद ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र को अधिकाधिक समय देना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है ताकि लोगों की शिकायतों का निवारण हो.