scorecardresearch
 
Advertisement

आईएस ने पार की दरिंदगी की इंतेहा

आईएस ने पार की दरिंदगी की इंतेहा

दहशत और जुल्म के मामले में दुनिया के आम इंसानों के सोचने समझने की हद जहां खत्म होती है, आईएसआईएस की हद वहीं से शुरू होती है. कल तक जो दुनिया सिर कलम किए जाने, गोली मारे जाने, या फिर जिंदा जलाए जाने जैसे मौत के तरीकों से हैरान हो रही थी, उसी दुनिया ने जब आईएसआईएस के मौत देने का ये नया तरीका देखा, तो सन्न रह गई. इस बार आईएसआईएस ने एक बेगुनाह को रस्सियों के सहारे ट्रक से बांध कर तब तक घसीटा, जब तक उसके जिस्म से जान जुदा नहीं हो गई.

Advertisement
Advertisement