दहशत और जुल्म के मामले में दुनिया के आम इंसानों के सोचने समझने की हद जहां खत्म होती है, आईएसआईएस की हद वहीं से शुरू होती है. कल तक जो दुनिया सिर कलम किए जाने, गोली मारे जाने, या फिर जिंदा जलाए जाने जैसे मौत के तरीकों से हैरान हो रही थी, उसी दुनिया ने जब आईएसआईएस के मौत देने का ये नया तरीका देखा, तो सन्न रह गई. इस बार आईएसआईएस ने एक बेगुनाह को रस्सियों के सहारे ट्रक से बांध कर तब तक घसीटा, जब तक उसके जिस्म से जान जुदा नहीं हो गई.