वॉशिंगटन से अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी मेलानिया के साथ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत की सरजमीं पर पहली बार कदम रखेंगे तो पूरी दुनिया की नजरें भारत और उसकी मेहमाननवाजी पर होंगी. क्योंकि ये पहला मौका है जब पीएम मोदी के निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. हालांकि पिछले चार सालों में इन दोनों नेताओं की कई मुलाकातें हुई. इस बीच मोदी भी कई बार अमेरिका की यात्रा पर गए. मगर अब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं तो दोनों देशों के रिश्तों के अलावा नजरें ट्रंप की सुरक्षा पर भी होंगी. देखिए ये खास रिपोर्ट.