दिल्ली के नार्थ एवेन्यू में 1943 से शुरू पांडे पान के मौजूदा वारिस हरिशंकर पांडेय के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनके सम्मान में आयोजित दोपहर और रात्रि भोजन के लिए हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन से खास मीठे और सादे पान के ऑर्डर मिल चुके हैं. बता दें कि पान की दुकान की शुरूआत करने वाले शिवनारायण पाण्डेय को दूकान पूर्व राष्ट्रपति वी वी गिरी से गिफ्ट में मिली थी. शिवनारायण की तीसरी पीढ़ी अब इस विरासत को संभाल रही है. हरिशंकर पाण्डेय शिवनारायण पाण्डेय के पोते हैं. आज़ादी से पहले 1943 से ही विदेशी मेहमानो को पान यहीं से जाते हैं. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की रिपोर्ट.