संसद के बाहर कांग्रेस बीजेपी सरकार के यू-टर्न पर प्रदर्शन कर रही है तो अंदर दोनों सदनों में साध्वी निरंजन ज्योति के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. विपक्ष साध्वी और उनके साथ ही विवादित बयान के मामले में गिरिराज सिंह की बर्खास्तगी की मांग कर रही है.
uproar in parliament over sadhvi niranjan jyoti and giriraj singh