योगी राज में रिश्वत की शिकायत करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है. हरदोई के एक शख्स ने योगी के प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. उस शख्स ने राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की. राज्यपाल ने सीएम आफिस को कार्रवाई करने को कहा लेकिन हुआ क्या. उलटे शिकायत करने वाले पर ही एफआईआर हो गई और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जब हम शिकायतकर्ता अभिषेक गुप्ता से इस पूरे केस की डिटेल ले रहे थे तभी यूपी पुलिस आई और उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.