मर्डर के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार जो मर्डर हुआ वो किसी और ने नहीं बल्कि एक मां ने अपने बेटे का किया. मर्डर की यह घटना किसी आम परिवार में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के घर घटी. मर्डर के बाद मां ने अपना गुनाह छुपाने की हर संभव कोशिश भी की.
UP legislative council chief son strangled to death, mother confesses crime that happened after brawl.