दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रूपेश नामक शख्स के मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, न्यू फ्रेंड कॉलोनी थाने के SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.वहीं मामले में शनिवार को रूपेश के परिवार और उनके समाज के 360 गांव के लोगों ने महापंचायत की. महापंचायत में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को देने और रूपेश के परिवार को मुआवजा की मांग की गई है.
Delhi Police on disciplined five policemen in connection with murder of a resident in Taimoor Nagar.