उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से कर्नाटक के सियासी समर में उतर रहे हैं. योगी ने कहा कि सिद्धारमैया के कुशासन से कर्नाटक को निजात दिलाने और राज्य को सुशासन और विकास के पथ पर ले जाने वाली बीजेपी के प्रचार लिए मैं आया हूं. कर्नाटक में सिद्धारमैया की जमानत जब्त होगी. कर्नाटक चुनाव प्रचार में उतरने से पहले आजतक के साथ खास बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिद्धारमैया के कुशासन के खिलाफ कर्नाटक की जनता को अपील करने आया हूं.