रावण दहन के बाद पटना के गांधी मैदान में हुए हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि क्या राज्य सरकार को नहीं मालूम था कि भीड़ जमा होगी. तो फिर गांधी मैदान का सिर्फ एक गेट क्यों खुला था? यह दुर्घटना नहीं, हत्या का मामला है.
Ramvilas Paswan hits at Bihar government for the Gandhi Maidan stampede post Dussehra celebrations.