शिवरात्रि पर केंद्रीय मंत्री उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. वहां मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोकने पर उमा भारती का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिसवालों को जमकर फटकार लगाई. वो मंदिर परिसर में स्थित बरामदे पर ही बैठ गईं.दरअसल महाकाल के दर्शन के लिए देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु मंदिर में जमा थे, ऐसे में केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने उमा भारती को गर्भगृह के अंदर जाने से रोका था. बाद में उमा भारती ने गर्भगृह में जाकर जल चढ़ाया.