दिल्ली सरकार की महिला विकास मंत्री राखी बिड़ला पर हमले में नया ट्विस्ट आ गया है. मंगोलपुरी के एक बच्चे ने कहा कि खेलते वक्त उसकी गेंद राखी की कार पर गिरी थी. बच्चे का दावा है उसने राखी से माफी मांगी थी. गौरतलब है कि राखी ने मामले को हमला बताकर पुलिस में शिकायत भी की.