दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गर्ल्स स्कूल में केमिकल की तेज़ गंध से छात्राएं बेहोश हो गईं. रानी लक्ष्मीबाई सर्वोदय कन्या विद्यालय नाम के स्कूल में एक के बाद एक अब तक करीब 110 छात्राओं की तबीयत बिगड़ चुकी है. फिलहाल पास ही के 3 अस्पतालों में सभी का इलाज चल रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे और डीएम से रिपोर्ट मांगी. दरअसल मॉर्निंग असेम्बली के वक्त ही कहीं केमिकल रिसाव हुआ जिस वजह से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद अफरातफरी मच गई.