scorecardresearch
 
Advertisement

मौत बनकर आती ट्रेन पर लगा 'पावर ब्रेक'

मौत बनकर आती ट्रेन पर लगा 'पावर ब्रेक'

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में जैसे-जैसे ट्रेन महिला के करीब आ रही है. वैसे-वैसे प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग ट्रेन को रोकने का इशारा कर रहे हैं. हाथ हिला रहे हैं, ताकी ड्राइवर वक्त से पहले ब्रेक लगा दे. महज 10 से 12 फीट के फासले पर ट्रेन रूक गई. इसके बाद भीड़ में कुछ लोग पटरी पर कूदे. महिला को उठाया और उसे प्लेटफॉर्म पर ले आए. वीडियो को देखकर एक बार को ऐसा ही  लगा कि महिला का बचना मुश्किल होगा. लेकिन लोगों के मशक्कत से उसकी जान बच गई.

Advertisement
Advertisement