राम मंदिर विवाद सुलझाने में जुटे श्रीश्री रविशंकर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. राम मंदिर विवाद 6 दिसंबर से पहले हल होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री आवास में श्री श्री की अगवानी करने खुद सीएम योगी आए. उन्होंने बातचीत की पहल का स्वागत किया. चर्चा शुरू होने से पहले श्री श्री ने सीएम योगी का आभार जताया. आध्यात्म गुरु श्रीश्री रवि शंकर दोपहर 1 बजे मुस्लिम धर्म गुरू फिरंगी महली से मुलाकात करेंगे. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया कि 2019 से पहले राम मंदिर के निर्माण को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.