अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले में आज तक के हाथ बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की डायरी लगी. डायरी से खुलास हुआ कि एक परिवार को घूस में 1.5 करोड़ यूरो दिए गए थे. डायरी में राजनेताओं को 16 लाख यूरो घूस देने का खुलासा भी हुआ.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें