देश में गोहत्या पर छिड़े घमासान के बीच यूपी के बिजनौर से हैरान करने करने वाली तस्वीर समाने आई है. इनोवा कार से गाय-बैलों की तस्करी का खुलासा हुआ है. गाड़ी के भीतर दो बैल मिले. बिजनौर पुलिस इनोवा से बरामद काले सफेत दोनों बैलों को थाने लेकर आई और कार को जब्त किया. हालांकि आरोपी फरार हो गए हैं.