आम आदमी पार्टी की आज दिल्ली में होने वाली रैली स्थगित कर दी गई है. 26 नवंबर को जंतर-मंतर पर सार्वजनिक सभा से पहले केजरीवाल ने राजघाट से शहीदी पार्क तक रैली निकालने की तैयारी कर रखी थी. दिल्ली पुलिस ने रैली के लिए इजाज़त नहीं दी, लिहाज़ा रैली का आयोजन टाल दिया गया. केजरीवाल ने कहा है कि 26 नवंबर को जंतर-मंतर पर जुटने वाले लोगों को पार्टी का संस्थापक सदस्य माना जाएगा. 10 रुपए की सहयोग राशि देकर कोई भी तीन साल के लिए आम आदमी पार्टी का सदस्य बन सकता है.