scorecardresearch
 

आईके गुजराल अस्पताल में भर्ती, स्थिति गंभीर

पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को यहां स्थित मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें छाती में संक्रमण हो गया है और उनकी स्थिति ‘गंभीर’ बतायी गई है.

Advertisement
X
इंद्र कुमार गुजराल
इंद्र कुमार गुजराल

पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को यहां स्थित मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें छाती में संक्रमण हो गया है और उनकी स्थिति ‘गंभीर’ बतायी गई है.

92 वर्षीय गुजराल कुछ समय से अस्वस्थ हैं और तबीयत बिगड़ने पर शनिवार को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. वह करीब एक वर्ष से डायलीसिस पर हैं और कुछ दिन पहले उन्हें छाती में गंभीर संक्रमण हो गया था.

गुजराल के पुत्र एवं सांसद नरेश गुजराल ने बताया कि उनकी हालत ठीक नहीं है और वह गंभीर हैं.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गुजरात की स्थिति ‘करीब स्थिर’ है. गुजराल को चार दिन पहले छाती में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Advertisement