यूपी के पीलीभीत में इन दिनों लोग बाघ के दहशत में जी रहे हैं. जिले में गांव से लेकर शहर तक बाघ का कहर है. शहर में कोर्ट परिसर के पास ही बाघ ने एक गाय पर हमला कर दिया जबकि गजरौला थाना इलाके के विधिपुर में बाघ ने एक भैंस पर हमला कर दिया. तब से पूरा पीलीभीत बाघ की तलाश में जुट गया है.