scorecardresearch
 
Advertisement

व्हाट्सप के जरिए इजराइली कंपनी कर रही जासूसी, भारत में 1400 लोग बने शिकार

व्हाट्सप के जरिए इजराइली कंपनी कर रही जासूसी, भारत में 1400 लोग बने शिकार

व्हाट्सएप को यूजर्स संचार का सबसे गुप्त माध्यम समझते रहे हैं, लेकिन खुद व्हाट्सएप ने ये माना है कि व्हाट्सप के जरिए पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी हो रही है. आरोप है कि अभीतक भारत में 1400 लोगों के व्हाट्सएप की जासूसी की गई है. इस जासूसी कि लिए एनएसओ पेगासस नाम के मालवेयर इस्तेमाल कर रही थी. व्हाट्सएप के सीईओ के इस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है कि इजराइल की एक कंपनी ने भारत के लगभग 1400 पत्रकारों, दलित कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के व्हाटसएप हैक किए हैं. अब सरकार ने व्हाट्सएप से जवाब मांगा है. व्हाटसएप ने कैलिफोर्निया की अदालत में इजराइली कंपनी पर मुकदमा किया है.

As per claimed that Israeli spyware, called Pegasus, was used by operators to spy on journalists and human rights activists in India. According to news reports, Of the 1,400 users affected, at least two dozen were academics, lawyers, Dalit activists and journalists in India. Although, the Ministry of Home Affairs on Thursday clarified on controversy calling it misleading.

Advertisement
Advertisement