रेलवे की लापरवाही का आलम देखिए रविवार को एक बार फिर मथुरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस बार पेंट्री कार डब्बे की फिश प्लेट और बोगियों को आपस में जोड़नेवाली कपलिंग स्टेशन पर टूट कर गिर पड़ी. इस घटना में कोई यात्री हताहत तो नहीं हुआ.