हवस, रंगीनियां... बेशर्मी. ये वो लफ्ज़ हैं, जिन्हें सुनते ही दिमाग में किसी गिरे हुए इंसान की तस्वीर कौंध जाती हैं, यकीनन इन लफ्ज़ों से किसी साधु-संत, पुजारी और बाबा का कोई वास्ता नहीं हो सकता. लेकिन जरा रुकिए, आज हम आपको हिंदुस्तान के कुछ ऐसे बाबाओं से मिलवाते हैं, जो हवस और रंगीनियों में इस कदर डूबे कि उनकी करतूतें देख कर विश्वास की नाजुक डोर से बंधे हाथ खुल गए. और अब ऐसे बेशर्म बाबाओं की फेररिस्त लंबी होती जा रही है. जो आपके समाज में बाबा के भेस बदलकर आपको ही छल रहे हैं. महिला की इज्जत को तार तार कर रहे हैं. अगले एक घंटे जो द ग्रेट इंडियन बाबा की कहानी हम आपको दिखाएंगे उसे गौर से देखिए, फिर यकीन मानिए आप अगली बार किसी बाबा पर यकीन करने से पहले सौ बार सोचेंगे.