आज तक पर लोगों ने एक बार फिर भरोसा जताया है. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2013 की मीडिया श्रेणी में आज तक को देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड बताया गया है. देश के 16 शहरों से इक्कट्ठे किये गए आंकड़ों के हवाले से साल भर से ज्यादा समय में यह रिपोर्ट तैयार की गई है.