आज तक पर लोगों ने एक बार फिर भरोसा जताया है. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2013 की मीडिया श्रेणी में आजतक को देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड बताया गया है.
इस रिपोर्ट को तैयार करने में साल भर से ज्यादा का समय लगा है. देश के 16 शहरों से इक्कट्ठे किये गए आंकड़ों के हवाले से इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है और लोगों ने एक बार फिर आजतक पर अपना भरोसा बनाए रखा है. आजतक की इस बादशाहत पर ट्रस्ट के सीईओ को भी कोई आशचर्य नहीं हुआ.
अगले साल से इस सर्वे को और व्यापक तौर पर कराने की तैयारी की जा रही है. इस सर्वे के दौरान इंटरव्यू को कई बार क्रॉस चेक किया जाता है और जवाबों को 61 कसौटियों पर तौला जाता है. जिसमें सभी लोग सैलरी वाले होते हैं और उनकी उम्र 21 से 50 साल के बीच ही होती है. इस रिपोर्ट की खासियत ये है कि इस रिपोर्ट की मदद से कंपनियां अपनी खामियों और ताकतों को पहचान सकती हैं.