scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों को आतंकी की धमकी

आतंकियों को आतंकी की धमकी

दो दिन पहले ही हमने खबर दिखाई थी कि कश्मीर के आतंकी गुटों में भारी मनमुटाव हो गया है और दो गुट आपस में ही खून के प्यासे हो गए हैं. अब ये खबर पुष्ट हो चुकी है कि हिज्बुल के जाकिर मूसा गुट ने विरोधियों को धमकी दी है. मूसा का कहना है कि जो भी उसका विरोध करेगा उसका हश्र सब्जार बट्ट के जैसा ही होगा. कुछ स्थानीय आतंकियों ने रियाज मूसा और सद्दाम पद्दार को नया आतंकी संगठन मानने से इन्कार कर दिया है. जिसके बाद मूसा ने ये चेतावनी दी है.

Advertisement
Advertisement