दो दिन पहले ही हमने खबर दिखाई थी कि कश्मीर के आतंकी गुटों में भारी मनमुटाव हो गया है और दो गुट आपस में ही खून के प्यासे हो गए हैं. अब ये खबर पुष्ट हो चुकी है कि हिज्बुल के जाकिर मूसा गुट ने विरोधियों को धमकी दी है. मूसा का कहना है कि जो भी उसका विरोध करेगा उसका हश्र सब्जार बट्ट के जैसा ही होगा. कुछ स्थानीय आतंकियों ने रियाज मूसा और सद्दाम पद्दार को नया आतंकी संगठन मानने से इन्कार कर दिया है. जिसके बाद मूसा ने ये चेतावनी दी है.