कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के वारिस सबजार बट के खात्मे से जुड़ा एक अहम खुलासा हुआ है. आजतक को मिले एक वीडियो से घाटी की हकीकत सामने आई है. दरअसल वीडियो में सामने आया है कि स्थानीय लोगों सुरक्षाबलों से आतंकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू कर रहे हैं.वीडियो में लोगों की भारी भीड़ के बीच आर्मी यूनिफॉर्म में हल्की दाढ़ी वाला एक युवक दिख रहा है. ये युवक कोई और नहीं बल्कि हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी है, जिसकी पहचान आदिल के रूप में है. इस वीडियो में स्थानीय लोगों की भीड़ आदिल का रेस्क्यू करती नजर आ रही है. देखें आखिर वे उसे कैसे सेना से बचा ले गए और उसे भगा दिया.