हरियाणा के रोहतक में आश्रम पर कब्जे को लेकर मचा बवाल शांत होता नहीं दिख रहा है. सोमवार सुबह भी भीड़ ने पुलिस की 2 बाइक्स को आग के हवाले कर दिया. साथ ही कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. हिंसा की इस आग में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों समेत सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.