हरियाणा के रोहतक में भी रविवार को जमकर हुआ. यहां दो गुटों में एक आश्रम पर कब्जे को लेकर बवाल मच गया. आपसी गोलीबारी में दो लोगों की मौत भी हो गई. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और दो बसों को भी फूंक दिया.
एक आश्रम पर कब्जे को लेकर रविवार को दो गुटों में महाभारत जैसी जंग शुरू हो गई. एक गुट आश्रम के भीतर था तो दूसरा गुट आश्रम के बाहर. दोनों के बीच पत्थरबाजी हुई, गोलियां चलीं.
गुस्से की धधकती आग को पुलिस की लाठी भी नहीं बुझा पाई. लोग ने बवाल मचाया, बसें फूंक डाली. गाड़ियां तोड़ दिए. पुलिस ने भी लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन गुस्से की आग ठंडी नहीं पड़ी.
दोनों गुटों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि सौ से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. पत्थरबाजी में दर्जनों पुलिस वाले भी जख्मी हो गए.
आश्रम पर कब्जे का ये मामला दो गुटों के बीच था. कोर्ट ने इसे आश्रम के पुराने संचालकों के हवाले कर दिया. लेकिन दूसरा गुट किसी सूरत में आश्रम पर पहले गुट का कब्जा नहीं चाहता था. इसी बात को लेक रविवार को पंचायत बुलाई गई थी. लेकिन उससे पहले ही बवाल मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्रम के पुराने अनुयायियों और दूसरे गुट को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन बवाल बढ़ता ही गया. आखिरकार पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज करके हंगामा करने वालों को खदेड़ने की कोशिश की.
पुलिस के लाठीचार्ज के हंगामा कर रहे लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस को भी निशाना बनाया. फिलहाल पूरे इलाके में सीआरपीएफ की 4 टुकड़ियां तैनात कर दी गई है. बावजूद इसके अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है.