भारत और अमेरिका के बीच अक्टूबर महीने में ट्रेड डील की संभावना पर सवाल उठ रहे हैं. अमेरिका की तरफ से ऐसी बातें कही गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जा सकते हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है. भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर मतभेद खत्म नहीं हो रहे हैं.