छे अगस्त को जब सुष्मा स्वराज के अचानक दुनिया से चले जाने की खबर आई तो लगा जैसे भारतीय राजनीति का एक और सवर्णिम अध्याय खत्म हो गया. असल में जितना बड़ा व्यक्तित्व होता है उतने ही उस इंसान की ज़िंदगी से जुड़े पहलू होते हैं या यू कहें किस्से होते हैं और जब वो इंसान इस दुनिया को अलविदा कह जाता है तो पीछे रह जाती हैं उसकी जिंदगी से जुड़ी वो यादें जो उसके जाने के बाद भी उसे लोगों के दिलों में जिंदा रखती हैं. सुषमा स्वराज की ज़िंदगी से जुड़े ऐसे ही किस्से हम आपको सुना रहे हैं.