सूरत में हीरा कारोबारी की बेटी ने आलीशान जिंदगी त्यागकर संन्यास की दीक्षा ले ली है. सिर्फ 13 साल की उम्र में वैष्वी ने खुशी-खुशी सांसारिकों सुखों को छोड़ दिया. आंखों पर काला चश्मा और हाथों में बलून लिए 13 साल की वैश्वी सांसारिक सुखों को त्यागकर अलग ही राह पर निकल पड़ी है. हीरा कारोबारी की लाडली, आलीशान जीवन जीने वाली वैश्वी अब संन्यासी का जीवन जिएगी.