यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक होनी है. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें बीजेपी सरकार के प्रचार-प्रसार की समीक्षा की जा सकती है. साथ ही भगवा ब्रिगेड की ओर से हाल की घटनाओं का भी जिक्र हो सकता है. इसके अलाव सुपर फास्ट खबरों में देखिए एमसीडी एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी है. यूपी में अब से सरकारी कर्मचारियों के लिए दफ्तर बायोमीट्रिक हाजिरी को लागू करने जा रही है ताकि सरकारी कर्मचारियों की लेट-लतीफी को रोका जा सके.