कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के बाद मछुआरों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि सूटबूट की सरकार तटीय क्षेत्रों मे विदेशी जहाजों को आने की इजाजद देकर मछुआरों से मुंह मोड़ रही है. राहुल के आरोप के फौरन बाद मोदी के मंत्री नितिन गडकरी ने मोर्चा संभाला.
Suit boot ki sarkar harming fishermen interest says Rahul Gandhi