scorecardresearch
 
Advertisement

नेवी की पहली महिला पायलट से मिलिए

नेवी की पहली महिला पायलट से मिलिए

भारतीय वायुसेना के बाद अब नौसेना में भी महिलाएं एयरक्राफ्ट उड़ाने के लिए तैयार हैं.  सब लेफ्टिनेंट शिवांगी. नेवी की पहली महिला पायलट बन गई हैं.  उन्होंने सोमवार को कोच्चि Naval बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी जॉइन की.  शिवांगी नेवी के लिए जिस सर्विलांस एयरक्राफ्ट को उड़ाएंगी.  उसका नाम है ड्रोनियर 228.  इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. इसमें एडवांस सर्विलांस रेडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं.  ये एयरक्राफ्ट समुद्री क्षेत्र की निगरानी करेगा. शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं.  उन्होंने वहीं से पढ़ाई की है.  शिवांगी ने इंडियन नेवल एकेडमी की परीक्षा पास करने के बाद वो जून 2018 में नेवी में कमिशन हुईं थीं. अब वो डॉर्नियर विमान की ऑपरेशनल ट्रेनिंग के तीसरे स्टेज में शामिल हो जाएंगी.  इस सफलता के बाद शिवांगी के माता- पिता और उनके गांव वाले गर्व महसूस कर रहे हैं.

Sub-lieutenant Shivangi became the first woman pilot for the Indian Navy on Monday. Shivangi was born in the city of Muzaffarpur in Bihar. Shivangi was commissioned into the Indian Navy last year after her initial training. Shivangi joined operational duties at the Kochi naval base today. She will be flying the Dornier surveillance aircraft of the Indian Navy.

Advertisement
Advertisement