वो जहां भी रहा हमेशा कायदे-कानून के आड़े आता रहा. सिर्फ 13 साल की उम्र में ट्रिपल मर्डर के साथ जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले इस शख्स से दूसरे अपराधी भी जलते थे. क्योंकि अनवर ठाकुर नाम का वह शख्स दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया था.
Story of Delhi's biggest Gangster