scorecardresearch
 

वसंत कुंज: ढेर हुआ मारा गया दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगस्टर नीतू, गैंग के 2 और बदमाश भी मारे गए

साउथ दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में दिल्ली पुलिस की स्‍पेशल सेल और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश नीटू दाबोदिया ढेर हो गया. नीटू पर 7 लाख रुपये का इनाम था.

Advertisement
X
नीतू दाबोदिया
नीतू दाबोदिया

साउथ दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में दिल्ली पुलिस की स्‍पेशल सेल और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश नीतू दाबोदिया ढेर हो गया. नीटू पर 7 लाख रुपये का इनाम था.

मुठभेड़ में नीतू गैंग के दो और बदमाश भी मारे गए. नीटू एनकाउंटर में जख्मी हुआ था. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस काफी समय से नीतू पर नजर रखे हुई थी. पुलिस को एक मुखबिर से पता चला कि ये बदमाश नेल्सन मंडेला मार्ग पर आने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और उनको पकड़ने की कोशिश की.

वसंत कुंज के ग्रैंड हयात होटल के पास गुरुवार रात 11 बजे मुठभेड़ हुई. खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जबाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को ढेर कर दिया गया.

नीतू दिल्ली और कई राज्यों में कत्ल समेत 50 से ज्यादा मामलों में वांटेड था. कारोबारियों और बिल्डरों से फिरौती वसूलना उसका मुख्य धंधा था. पुलिस से बचने के लिए वह कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था.

Advertisement
Advertisement