ऑनलाइन कंपनी स्पीक एशिया के सीओओ यानी चीफ ऑपरेटिंग अफसर तारक बाजपेयी समेत पांच लोगों को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. ऑनलाइन कंपनी के फर्जीवाड़े के सिलसिले में सभी को गिरफ्तार किया है. कंपनी के सीओओ तारक बाजपेयी की जिम्मेदारी थी ऑनलाइन कंपनी के धंधे को भारत और भारत से बाहर फैलाना.